सिबगतुल्लाह, ओपी राजभर 11 को भरेंगे पर्चा

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी और सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन 11 फरवरी को करेंगे।
यह जानकारी सपा के मीडिया प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। बताए कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह जमानियां, जंगीपुर विधायक डॉ.वीरेंद्र यादव तथा जखनियां विधानसभा सीट के लिए सुभासपा उम्मीदवार बेदी राम का पर्चा दाखिला 14 फरवरी को होगा।
गाजीपुर के सभी सात सीटों के लिए नामांकन का काम गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन किसी सीट के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ। अलबत्ता, अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 32 नामांकन पत्र बिके। उनमें सर्वाधिक 11 जंगीपुर और सदर आठ, जहूराबाद पांच, जमानियां चार, मुहम्मदाबाद दो और जखनियां तथा सैदपुर के लिए एक-एक नामांकन पत्र शामिल रहा।
नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर बैरिकेडिंग कर जनसामान्य के वाहनों को रोक दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई थी। डीएम एमपी सिंह तथा एसपी रामबदन सिंह ने नामांकन व्यवस्था का जायजा लिया।
निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार गाजीपुर में चुनाव प्रक्रिया अंतिम चरण में संपादित होगी। नामांकन का काम 17 फरवरी तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को होगी। नाम वापसी 21 फरवरी और सात मार्च को वोट पड़ेंगे। उसके बाद मतगणना दस मार्च को होगी।