अपराधब्रेकिंग न्यूज

बिरनो ब्लाक के सीनियर कलर्क ने लगाई फांसी

गाजीपुर। बिरनो ब्लाक मुख्यालय के सीनियर कलर्क नंदलाल राम (53) ने फांसी लगा ली। वाकया शुक्रवार की रात का है। वह करंडा थाना क्षेत्र के दीनापुर गांव के रहने वाले थे। नंदलाल की जेब से सुसाइड नोट भी मिला।

नंदलाल राम रात का भोजन कर अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह ग्रामीण खेत की ओर निकले तो कुछ ही दूर एक निजी नलकूप के पास कटहल के पेड़ की डाल से नंदलाल का शव लटकते देख सन्न रह गए। शव लूंगी के फंदे के सहारे लटक रहा था।

शव की तलाशी में जेब से सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा था- मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, किसी को परेशान न किया जाए। नंदलाल तीन पुत्र और तीन पुत्रियों के पिता थे। एसएचओ करंडा अजय कुमार पांडेय के अनुसार फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कि नंदलाल राम ने यह कदम क्यों उठाया। उधर ग्रामीणों के अनुसार नंदलाल राम शराब और जुआ के व्यसनी थे।

यह भी पढ़ें–प्रधानजी डकार गए लाखों

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker