अपराधब्रेकिंग न्यूजराजनीति

अरुण सिंह की अगुवाई में सरजू पांडेय पार्क में होगा सत्याग्रह, मामला दो सगे भाइयों के लापता होने का

गाजीपुर। प्रजापति परिवार के दो सगे भाइयों के लापता होने के मामले में दो अक्टूबर को सरजू पांडेय पार्क में सर्वदलीय संघर्ष समिति सत्याग्रह करेगी।

सरजू पांडेय पार्क में बेमियादी धरने पर बैठे पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक और जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह ने यह घोषणा की। बताए कि सत्याग्रह में समिति से जुड़े वकील, शिक्षक वगैरह भी बढ़चढ़कर हिस्सेदारी करेंगे।

श्री सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार करीब तीन माह से अपने दो मासूमों के लापता होने का संत्रास झेल रहा है मगर प्रशासन और पुलिस महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है जबकि पूरा प्रकरण प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है। यहां तक कि पीड़ित परिवार अपने दोनों मासूमों के अपहरण की नामजद तहरीर दी है। बावजूद नामजद कथित अपह्रताओं से पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने की भी जरूरत नहीं समझ रही है जबकि योगी सरकार का पिछड़ों, गरीबों को सुरक्षा मुहैया कराने पर पूरा जोर है। प्रशासन और पुलिस के इस रवैये से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

मालूम हो कि अरुण सिंह पीड़ित परिवार को लेकर शुक्रवार को डीएम तथा पुलिस कप्तान से भी मिले थे। बावजूद कुछ नहीं हुआ। एक सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि पीड़ित परिवार की दो अक्टूबर को आत्मदाह की धमकी से वह कतई सहमत नहीं हैं। बल्कि उस परिवार को वह आश्वस्त करते हैं कि इस दुख की घड़ी में सर्वदलीय संघर्ष समिति पूरी तरह उनके साथ है।

पीड़ित प्रजापति परिवार मूलतः नोनहरा थाने के बड़का बलुआ गांव का रहने वाला है। परिवार के हनुमान प्रजापति के दोनों पुत्र आठ जुलाई की सुबह आवास-विकास कॉलोनी स्थित आवास से स्कूल जाते वक्त रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। उनमें बड़ा पुत्र नागेंद्र (16) आदर्श इंटर कॉलेज और छोटा पुत्र सच्चिदानंद (14) एमजेआरपी स्कूल का छात्र है। दोनों पुत्रों के लापता होने के बाद से ही उनके माता-पिता परेशान हाल हैं। बल्कि 30 अगस्त से ही सरजू पांडेय पार्क में बेमियादी धरने पर बैठे हैं।

  यह जरूर सूनें–खुद खौफ में है डॉन!

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker