चोरी की लगातार घटनाओं से सैदपुर के व्यापारी आक्रोशित, कोतवाली के समक्ष धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर। बाजार में इधर लगातार हुईं चोरी की बड़ी घटनाओं से सैदपुर के व्यापारी बेहद गुस्से में हैं। शनिवार को उद्योग व्यापार समिति के बैनर तले जुलूस निकाले और कोतवाली के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर अपने गुस्सा प्रकट भी किए। बाद में सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी के आश्वासन पर वह शांत हुए। सीओ ने भरोसा किया कि एक सप्ताह के अंदर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
व्यापारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय कांप्लेक्स से जुलूस की शक्ल में मुख्य बाजार, पकड़ी, मेन रोड, नई सड़क त्रिमुहानी होते हुए कोतवाली पहुंचे थे। धरना-प्रदर्शन में उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल, अनूप जायसवाल, सौम्य प्रकाश बरनवाल, संजय जायसवाल संजू, अविनाश चंद्र बरनवाल, सुमन कमलापुरी, आकाश, इमरान, अर्जुन आदि थे।
मालूम हो कि 15 फरवरी को बाजार के मेन रोड स्थित सौरभ जायसवाल के मोबाइल फोन की दुकान से चोर कई लाख रुपये का माल ले गए थे। फिर 16 फरवरी को बाजार में आयशर ट्रैक्टर एजेंसी, 17 को वार्ड पांच स्थित माशूक अली के घर चोरी की वारदात हुई।