अपराधब्रेकिंग न्यूज
हथियारबंद बदमाशों ने गैस एजेंसी संचालक को लूटा

गाजीपुर। बेखौफ बदमाशों ने असलहे के बल पर गैस एजेंसी संचालक को दिनदहाड़े लूट लिया। यह दुस्साहसिक घटना जमानियां कोतवली के कसेरा पोखरा गांव के पास शनिवार की दोपहर करीब एक बजे हुई।
एचपी गैस संचालक मुनेंद्र कुमार अपने गोदाम पर थे। उसी बीच गोदाम के पास मुख्य सड़क पर बाइक सवार दो युवक आए और एक उतर कर पैदल गोदाम तक आया। उसके बाद असलाहा दिखाते हुए मुनेंद्र का बैग छीन लिया। फिर वह अपने साथी के पास पहुंचा। उसके बाद दोनों असलहे लहराते हुए बाइक से दिलदारनगर की ओर भाग गए।