अप्रैल में चालू हो जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे: मुख्यमंत्री

बाराचवर/गाजीपुर (यशवंत सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हर हाल में अप्रैल तक चालू हो जाएगा। मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल कासिमाबाद क्षेत्र स्थित धरहरा कलॉ में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। बताए कि इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे गाजीपुर सहित पूरे पूर्वांचल के विकास का मार्ग बनेगा। यह विकास नए उत्तर प्रदेश का निर्माण करेगा। प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के सृजन की संभावनाएं बनाएगा।
उनका कहना था कि अब उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। बल्कि गैर प्रदेशों के लोगों को रोजगार के लिए उत्तर प्रदेश में आना होगा। अपनी सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश विकास के लिए जाना जाएगा। सरकार युवाओं के लिए, गांवों के लिए, गरीबों के लिए, किसान के लिए, महिलाओं के लिए काम कर रही है। नए उत्तर प्रदेश में सिर्फ विकास की बात होगी। इसमें बाधक बनने वाली माफिया संस्कृति के लिए कोई जगह नहीं होगी।
श्री योगी का कहना था कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण पिछले साल दीपावली में ही हो जाना था लेकिन कोविड-19 के चलते इसके निर्माण में बाधा आई। लेकिन अब कोविड-19 पर नियंत्रण पाया जा चुका है। यह गर्व की बात है कि भारत अपने लिए दो स्वदेशी वैक्सीन बना लिया है। बावजूद कोविड-19 को लेकर अभी सावधानी की जरूरत है।
जनसंवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, बलिया सांसद विरेंद्र सिंह मस्त, विधायक त्रैय अलका राय, सुनिता सिंह व डॉ. संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल आदि भी मंचासीन थे।
…और 56 मिनट का रहा प्रवास
पूर्व घोषित कार्यक्रम के हिसाब से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सोमवार को 26 मिनट विलंब से धरवार कलॉ में सुबह 9:36 बजे लैंड किया और 10:32 बजे वापसी का उड़ान भरा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ही बने हेलिपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री कार से चल कर ओरिएंटल स्ट्रक्चर इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड कंस्ट्रक्शन के कैंप ऑफिस में आए और कंपनी सहित यूपीडा के अधिकारियों संग बैठक कर एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की समीक्षा किए। उसके बाद वह जनसंवाद स्थल के मंच पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे। कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले रास्तों पर डेढ़ किलोमीटर पहले ही वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। हेलीपैड पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के अलावा डीएम एमपी सिंह, एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने मुख्यमंत्री की अगुवानी की। जनसंवाद कार्यक्रम में करीब तीन हजार लोग जुट गए थे। मुख्यमंत्री के साथ यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी भी थे।