पंचायत चुनाव के लिए पुलिसिया तैयारी, कई थानेदार इधर से उधर

गाजीपुर। पंचायत चुनाव को लेकर अपनी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के लिए पुलिस महकमे ने भी तैयारी शुरू कर दी है। रविवार की रात पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने छह थानेदारों को इधर से उधर किया।
इनमें जमानियां कोतवाल राजीव कुमार सिंह को इसी पद पर सैदपुर भेजा गया है जबकि सैदपुर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य जमानियां की जिम्मेदारी संभालेंगे। उधर एसएचओ करीमुद्दीनपुर कृष्ण कुमार सिंह को अब बिरनो थाने का प्रभार मिला है। इनकी यह तैनाती सब इंस्पेक्टर शशिचंद्र चौधरी के स्थान पर हुई है, जिन्हें बरेसर का थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। बरेसर थानाध्यक्ष रहे संजय मिश्र को बहरियाबाद थाने की जिम्मेदारी सौंपि गई है। बहरियाबाद के थानाध्यक्ष रामनिवास करीमुद्दीनपुर के थानाध्यक्ष बने हैं।
दो चौकी प्रभारी भी फेटाए
इसी क्रम में पुलिस कप्तान ने दो पुलिस चौकी प्रभारियों को भी फेटा है। थाना खानपुर की मौधा चौकी प्रभारी सुनील कुमार दूबे को कासिमाबाद थाने की बहादुरगंज चौकी का प्रभार मिला है। इनकी यह तैनाती सुनील कुमार शुक्ल की जगह हुई है, जिन्हें मौधा चौकी का इंचार्ज बना कर भेजा गया है। उधर थाना मरदह की मटेहूं चौकी इंचार्ज फूलचंद्र पांडेय कासिमाबाद थाने के एसएसआई बनाए गए है और मटेहूं चौकी इंचार्ज बनाकर सैदपुर कोतवाली में रहे कुलदीप शर्मा को रवाना किया गया है। पुलिस लाइन में रहे पांच इंस्पेक्टर तथा एक सब इंस्पेक्टर को भी नई तैनाती मिली है। इंस्पेक्टरों में विजय बहादुर सिंह अतिरिक्त इंस्पेक्टर मरदह, वैभव सिंह अतिरिक्त इंस्पेक्टर कोतवाली भुड़कुड़ा व राजेश कुमार मौर्य अतिरिक्त इंस्पेक्टर शादियाबाद बने हैं। इनके अलावा दुष्यंत कुमार सिंह इंचार्ज जिला प्रशिक्षण इकाई (डीटीयू) व रामकेश वर्मा क्राइम ब्रांच की विवेचना सेल से संबद्ध हुए हैं जबकि सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह सैदपुर कोतवाली भेजे गए हैं।
…तब इस लिए राजीव सिंह छोड़े जमानियां!
थानेदारों की इस फेटाई में सबसे ज्यादा कौतुक राजनीतिक हलके में इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह के लिए है। कहा जाता है कि वह पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह के चहेते इंस्पेक्टरों में से हैं। बावजूद उनका सरहदी व अहम मानी जाने वाली कोतवाली जमानियां से तबादला सैदपुर यूं ही नहीं हुआ है। बल्कि इस अंदेशे से वह खुद ऐसा करवाए हैं कि पंचायत चुनाव में बेजा सियासी दबाव झेलना पड़ेगा। दरअसल जमानियां विधानसभा क्षेत्र सपा के दिग्गज व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का है जबकि जमानियां की मौजूदा विधायक सुनीता सिंह भाजपा से हैं। इस दशा में संभव है कि पंचायत चुनाव के दौरान इन दोनों नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई और तेज होगी।
यह भी पढ़ें—पंचायत चुनाव: इस माह अधिसूचना!
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें