ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
पुलिस कप्तान ने संयुक्त निदेशक अभियोजन को किया सम्मानित

गाजीपुर। अदालतों में अपराधियों को हो रही सजा से पुलिस कप्तान रोहन पी बोत्रे संतुष्ट हैं और इसका श्रेय वह तथ्य, साक्ष्य और तर्क के साथ अभियोजन की पैरवी को देते हैं। इसके लिए पुलिस कप्तान ने अभियोजन के संयुक्त निदेशक दिलीप कुमार श्रीवास्तव को विगत दिनों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
उस मौके पर पुलिस कप्तान ने कहा कि अदालतों में अभियोजन की प्रभावी पैरवी से ही अपराधियों को सजा मिल रही है। उन्होंने संयुक्त निदेशक से अपेक्षा किया कि भविष्य में भी वह इसी तरह अपने उत्कृष्ट कार्य से पुलिस की छवि को और उज्ज्वल बनाए रखने में सहयोग करेंगे।