ओमिक्रोनः अलर्ट मोड में स्वास्थ्य महकमा

गाजीपुर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते असर को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। फिलहाल सुकून की बात यही है कि गाजीपुर में इस नए वेरिएंट का कोई केस नहीं मिला है।
बावजूद जिला अस्पताल में ओमिक्रोन के लिए दस बेड का वार्ड बना दिया गया है। एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिले लोगों का सैंपल ओमिक्रोन की जांच के लिए बीएचयू भेजा जा रहा है। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि गाजीपुर के महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कॉलेज की लैब में आरटीपीसीआर की जांच का काम एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा। आरटीपीसीआर की जांच के लिए इस लैब की क्षमता प्रतिदिन 200 सैंपल की होगी।
एसीएमओ ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट की ट्रेसिंग शासन स्तर से भी हो रही है। गैर मुल्कों से आने वालों की सूचना शासन से भी मिलती है। तब महकमे की टीम उनके पते पर पहुंचती है और जांच के लिए सैंपल लेती है। साथ ही उन्हें एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत देती है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर से अब तक गाजीपुर में कुल 700 लोग दूसरे मुल्क से गाजीपुर लौट चुके हैं। उनमें यूएस से लौटे शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी के रहने वाले एक ही कुनबे के दंपति सहित चार लोगों के अलावा कोई अन्य पॉजिटिव नहीं मिला। वह कोरोना के दूसरे वेरिएंट डेल्टा से ग्रसित मिले थे और तीसरी जांच तक वह निगेटिव हो चुके थे। गाजीपुर में मौजूदा वक्त में इस वेरिएंट के मात्र दो एक्टिव केस हैं। उन्हें उनके घर में ही क्वारंटाइन किया गया है। वैक्सीनेशन की उपलब्धि की चर्चा पर एसीएमओ ने बताया कि गाजीपुर की कुल आबादी करीब 42 लाख है। इनमें 20 लाख 76 हजार 678 लोग वैक्सीन ले चुके हैं जबकि दूसरा डोज लेने वालों की संख्या दस लाख दस हजार 370 है।
…और रात 11 से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू
गाजीपुर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे को लेकर सजग योगी सरकार अब प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला की है। इस आशय का आदेश 25 दिसंबर से प्रभावित होगा। उसके मुताबिक हर रोज रात 11 से सुबह पांच बजे तक यह कर्फ्यू लादू रहेगा। साथ ही शादी समारोहों में 200 से ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी की इजाजत नहीं होगी।