तंगहाल युवक ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला

भांवरकोल (गाजीपुर)। आर्थिक रूप से तंगहाल युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामला सोनाड़ी गांव का है। इस सिलसिले में पत्नी किरण (31) के पिता श्रीकांत चौबे ने अपने दामाद राजेश मिश्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
किरण का मायका बक्सर (बिहार) में था। उसकी शादी 2009 में हुई थी। उसकी दो पुत्रियां तथा एक पुत्र है। किरण के पिता के मुताबिक उसका पति आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और वह बुरी आदतों की जद में भी आ चुका है। इसको लेकर वह नाहक पत्नी को मारता पीटता था। उसीक्रम में उसने पत्नी को बर्बर पिटाई कर मौत की नींद सुला दिया।
उधर किरण के ससुरालियों का कहना है कि वह खुद मानसिक रोगी थी और उसका इलाज भी चल रहा था। उसकी मौत की वजह भी यही है। उधर एसओ भांवरकोल वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मौत की हकीकत पीएम रिपोर्ट से सामने आएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि किरण के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं थे।
इसी बीच पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण किरण के सिर में संघातिक चोट है। उसके शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट के निशान मिले हैं।