ताजा ख़बरेंपरिवहनब्रेकिंग न्यूज

गाजीपुर सिटी नहीं आएगी कोई ट्रेन

गाजीपुर। नंदगंज-गाजीपुर सिटी के बीच ट्रैक दोहरीकरण को लेकर पांच से 25 मार्च तक कई ट्रेनों का रूट डाइर्वट कर किया जाएगा। वहीं कई ट्रेनों के शार्ट टर्मिनेशन का निर्णय भी लिया गया है। एनईआर के डीआरएम वाराणसी वीके पंजियार के अनुसार होली तक औड़ीहार से गाजीपुर के बीच निर्माणाधीन ट्रैक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं वाराणसी-छपरा के दोहरीकरण के प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य 2023  का है। डीआरएम पंजियार ने बताया कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के ट्रैक नंबर तीन व चार को इंटर लॉकिंग के लिए यातायात मुक्त रखा जाएगा। इस बीच रेलवे के तरफ से ट्रेनों के रूट में बदलाव एवं शार्ट टर्मिनेशन की सूचना यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट व एसएमएस के जरिए दी जा रही है। पूर्व निर्धारित स्टेशन से ट्रेनों के संचालन हेतु नव-निर्धारित स्टेशनों तक यात्रियों को खुद ही पहुंचना होगा। इस बाबत यात्रियों को रेलवे कोई सुविधा नहीं देगी। दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी सहित इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

शार्ट-टर्मिनेशन/ शार्ट-ओरिजिनेशन

पांच, आठ, 12, 15, 19 एवं 22 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 02234 आनंद विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी औड़िहार जंक्शन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

06, 09, 13, 16, 20 एवं 23 मार्च को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 02233 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी औड़िहार जंक्शन से चलाई जाएगी।

05, 07, 12, 14, 19 एवं 21 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी औड़िहार जंक्शन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

07, 09, 14, 16, 21 एवं 23 मार्च को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी औड़िहार जंक्शन से चलाई जाएगी।

04, 06, 07, 09, 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21 एवं 23 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 02220 आनंद विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी औड़िहार जंक्शन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22 एवं 24 मार्च को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी औड़िहार जंक्शन से चलेगी।

07, 14 एवं 21 मार्च को कोलकाता से चलने वाली 03121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

08, 09, 15 एवं 22 मार्च को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 03122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता विशेष गाड़ी बलिया स्टेशन से चलाई जाएगी।

04, 11 एवं 18 मार्च को कोलकाता से चलने वाली 03125 कोलकाता-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

05, 12 एवं 19 मार्च, 2021 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी स्टेशन से चलेगी।

मार्ग परिवर्तन

12 से 19 मार्च तक तथा 23 एवं 24 मार्च, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

12, 14, 19 एवं 21 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलेगी।

13 एवं 20 मार्च को छपरा से प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

13 से 24 मार्च तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

14 एवं 21 मार्च, 2021 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05116 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

16, 18 एवं 23 मार्च, 2021 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलेगी।

17 एवं 24 मार्च को छपरा से प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।

17 एवं 24 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलेगी।

18 मार्च को डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली 09305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

21 मार्च को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।

22 से 24 मार्च तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी।

21 एवं 23 मार्च को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।

22 मार्च को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलेगी।

25 मार्च, 2021 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।

गाड़ियों का नियंत्रण

20 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित करके चलेगी।

22 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker