अपराधब्रेकिंग न्यूज
बिस्कुट खरीदने के लिए निकली बालिका रहस्यमय ढंग से लापता

गाजीपुर। रेवतीपुर थाने के उतरौली गांव में एक बालिका के लापता होने की खबर मिली है। वाकया सोमवार की सुबह करीब पांच बजे का है।
इस सिलसिले में एसओ रेवतीपुर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव के चिंटू पांडेय की पुत्री अंजली (12) घर से बिस्कुट खरीदने के लिए निकली थी। उसके बाद से उसका पता नहीं है। उसकी लंबाई 5.2 फुट है। रंग सांवला है। घर से निकलते समय वह काले रंग की जींस पैंट तथा क्रीम कलर का टॉप पहनी थी।
एसओ ने बताया कि बालिका का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम लगी है। दरअसल किसी बालिका का लापता होना पुलिस के लिए संवेदनशील मामला है।