अपराधब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सांसद अफजाल को मर्डर मिस्ट्री के पुलिसिया खुलासे पर एतबार नहीं

गाजीपुर। शहर कोतवाली के कुर्था गांव में महिला किरन प्रजापति की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर पुलिस भले खुद अपनी पीठ थपथपा रही हो मगर सांसद अफजाल अंसारी पुलिस की कहानी से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। बल्कि उनका कहना है कि पुलिस की कहानी में इतने लोचे हैं कि आम जनता उस पर कतई यकीन नहीं कर रही है और हैरानी नहीं कि पुलिस अपने गुडवर्क के चक्कर में बेकसूरों को फंसा दी है।

सांसद अपने इस कहन को और पोख्ता बनाने के लिए दलील देते हैं कि अगर कथित कातिल खुद को बचाने के लिए मौके से लूटी गई लाइसेंसी पिस्तौल और  सीसीटीवी के डीवीआर को गंगा में बहा दिए तो कत्ल में इस्तेमाल धारदार हथियार और वारदात के वक्त के खुद के कपड़ों को खून आलूदा दशा में ही क्यों सहेजे रखे जबकि लाइसेंसी पिस्तौल तो उनके लिए बेहद कीमती चीज थी।

सांसद का कहना है कि हकीकत में पुलिस के लिए उस महिला के कत्ल का मामला बेहद पेचीदा बन गया था और उसके राजफास की हड़बड़ी में पुलिस उसी विपुल यादव को बली का बकरा बना दी, जो मृत महिला के परिवार का शुरू से खैरख्वाह था। रही बात पुलिस के सामने विपुल के अपने जुर्म के कबूलनामे की तो यह सबको पता है कि पुलिस कैसे अपनी कस्टडी में बेकसूरों से भी जुर्म कबूलवाती है।

सांसद ने कहा कि खुद मृत महिला का पति बीएसएफ जवान पवन प्रजापति भी पुलिस की कहानी पर सवाल उठा रहा है। कत्ल में कुल चार बदमाश शामिल थे जबकि पुलिस अपनी कहानी में कत्ल में मात्र दो की ही संलिप्ता बता रही है। सांसद ने कहा कि वैसे भी गाजीपुर के मौजूदा पुलिस कप्तान रोहन पी बोत्रे अपने पूर्ववर्ती जिले कासगंज में तैनाती के वक्त पुलिस कस्टडी में हुई मुल्जिम की मौत के मसले पर टॉयलेट के नलके से फांसी लगाने की थ्योरी देकर अपने महकमे की जग हंसाई करा चुके हैं।

सांसद ने कहा कि इसमें शक नहीं कि कुर्था गांव की महिला किरन प्रजापति की  अपने घर में अकेली होने पर नृशंस हत्या हुई और उसका घर तबाह हो गया मगर इसका मतलब यह नहीं कि उस कत्ल में बेकसूरों को फंसा कर उनका घर भी बर्बाद किया जाए। लिहाजा जनता चाहती है कि पुलिस इस कत्ल की नए सिरे से और बिल्कुल निष्पक्ष विवेचना हो। ताकि असल कातिल सामने आएं।

 यह जरूर सुनें– खुद खौफ में है डॉन!

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker