ब्रेकिंग न्यूजराजनीतिशासन-प्रशासन

एमएलसी चुनावः भाजपा की जीत पक्की !

गाजीपुर। स्थानीय निकाय के एमएलसी चुनाव के लिए मतदान का काम शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कुल 3132 मतदाताओं में 98.88 प्रतिशत ने अपने मतदान का प्रयोग किया। इनकी सुविधा के लिए जिले भर में ब्लॉकवार कुल 16 मतदान केंद्र बनाए गए थे। हालांकि मुकाबला भाजपा उम्मीदवार विशाल सिंह चंचल और सपा के मदन यादव के बीच आमने-सामने का था लेकिन कई मतदान केंद्रों पर भाजपा के पक्ष में एकतरफा रुझान दिखा। अन्य जगह का माहौल भी भाजपा का ही बीस पड़ता जान पड़ा और उस हिसाब से भाजपा की जीत बड़े फासले के साथ तय मानी जा सकती है। वैसे इसकी हकीकत 12 अप्रैल को मतगणना के बाद ही सामने आएगी।

मतदान का काम सुबह आठ से शाम चार बजे तक चला। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम थे। खुद डीएम एमपी सिंह तथा पुलिस कप्तान रामबदन सिंह सदर, रेवतीपुर, भदौरा, जमानियां, करंडा, देवकली और सैदपुर ब्लॉक मुख्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचे थे।

इस बार सदर ब्लॉक मुख्यालय पर ही जिला पंचायत चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्य सहित सांसद और विधायकों के लिए मतदान केंद्र बना था। उनमें सबसे पहले सांसद अफजाल अंसारी ने मतदान किया। उसके बाद मुहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी ने मतदान किया। बाद में अन्य विधायक ओमप्रकाश सिंह, डॉ.वीरेंद्र यादव, अंकित भारती, जैकिशन साहू के अलावा ओमप्रकाश राजभर, बेदी राम सहित एमएलसी शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव तथा स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा मतदान करने पहुंचे।

मतदान के दौरान बिरनो, मरदह, जखनियां, सादात तथा मनिहारी में भाजपा के पक्ष में एक तरफा माहौल दिखा जबकि अन्य जगह भी सपा पर भाजपा बीस ही जान पड़ी।

…और ब्लॉकवार पड़े वोट

ब्लॉकवार पड़े वोटों में रेवतीपुर, सादात तथा जखनियां में शत-प्रतिशत वोट पड़े जबकि सदर 98.61, करंडा 98.39, बिरनो 99.34,  मरदह 99.36, कासिमाबाद 99.57, बाराचवर 98.92, भांरवकोल 99.37, मुहम्मदाबाद 96.90, भदौरा 98.82,  जमानियां 98.33,  देवकली 99.54, सैदपुर 96.98 और मनिहारी ब्लॉक मुख्यालय मतदान केंद्र पर 99.03 फीसद वोटिंग हुई।

यह भी पढ़ें–प्रिंसिपल का बेटा गैंग लीडर!

 ‘आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker