[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

एमजेआरपी अकादमी: इंटर का रिजल्ट शत-प्रतिशत

गाजीपुर। एमजेआरपी अकादमी की तिवारीपुर ब्रांच का इंटर का रिजल्ट पहली बार शत-प्रतिशत आया है।

सीबीएसई इंटर का शुक्रवार को रिजल्ट घोषित हुआ। उसमें एमजेआरपी अकादमी की  तिवारीपुर ब्रांच के सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। उनमें 80 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में जगह बनाने में सफल हुए हैं।

स्कूल प्रबंधन इसे बड़ी उपलब्धि मान रहा है। इसका श्रेय स्कूल परिवार को देते हुए प्रबंधन का कहना है कि कोविड-19 के संकट में ऑनलाइन क्लासेज के जरिये यह रिजल्ट निश्चित रूप से शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत, समपर्ण का देन है। इसमें छात्रों के अभिभावकों की अहम भूमिका का भी योगदान है।

शाहफैज के अवनील सिंह डिस्ट्रिक्ट टॉप

गाजीपुर। सीबीएसई इंटर में शाहफैज स्कूल एक बार फिर अपनी बुलंदी का झंडा गाड़ा है। शुक्रवार को घोषित रिजल्ट में शाहफैज स्कूल के अवनील सिंह ने कुल 98 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे गाजीपुर में टॉप किया है जबकि इसी स्कूल के दो छात्र शाश्वत सिंह तथा पूजा सिंह के अलावा सनफ्लावर कांवेंट स्कूल नंदगंज की सृष्टि यादव और सनसाइन स्कूल जमानियां के विकाश मौर्य 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं। इनके अलावा एमजेआरपी अकादमी की मुख्य ब्रांच के तबरेज अली 97.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें—सख्ती: छह हड़तालियों पर एस्मा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button