टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशब्रेकिंग न्यूजशिक्षासख्शियत

“न भूतो, न भविष्यति” – गाज़ीपुर के शिक्षकों ने अपने प्रिय बीएसए हेमंत राव को भावुक विदाई दी

गाज़ीपुर :  शिक्षा जगत ने आज 19 सितंबर को वह ऐतिहासिक पल देखा जब विकास भवन सभागार भावनाओं, स्नेह और सम्मान का केंद्र बन गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को उनके चार वर्षों के उल्लेखनीय और प्रेरणादायी कार्यकाल के उपरांत मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, वाराणसी मंडल के पद पर पदोन्नति मिलने पर एक भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षक संगठनों, खंड शिक्षा अधिकारी संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर हृदय से उनका सम्मान किया।


“शिक्षा का उजाला फैलाने वाला एक अद्वितीय अध्याय”

कार्यक्रम में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, महिला शिक्षक संघ, यूटा और बीईओ संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हेमंत राव का कार्यकाल गाज़ीपुर के लिए स्वर्णिम रहा।

  • जिलाध्यक्ष अनंत सिंह ने उन्हें “गाज़ीपुर की शिक्षा का गौरव” बताते हुए कहा कि विद्यालय कायाकल्प, छात्र नामांकन, निपुण भारत मिशन और खेल गतिविधियों में उन्होंने ऐसे मापदंड स्थापित किए, जो पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बने।
  • उन्होंने याद दिलाया कि बेसिक शिक्षा मंत्री के आगमन पर 100 से अधिक विद्यालयों में स्मार्ट टीवी स्थापित करना एक ऐसा कीर्तिमान है, जिसने गाज़ीपुर का नाम प्रदेशभर में रोशन किया।

“संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रतीक”

शिक्षक संघों ने एक स्वर में कहा कि हेमंत राव ने न केवल शिक्षा सुधार में अग्रणी भूमिका निभाई, बल्कि शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया।

  • खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने कहा कि “हमने उनके नेतृत्व में सीखा कि कठिन से कठिन कार्य भी बिना दबाव और सरल तरीके से किया जा सकता है।”
  • अन्य वक्ताओं ने कहा कि उनका व्यक्तित्व प्रशासनिक ईमानदारी और मानवीय संवेदनशीलता का अनुपम संगम है।

“भावुक बीएसए – शिक्षकों से मिला साथ, बना जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार”

अपने संबोधन में भावुक होते हुए हेमंत राव ने कहा –

“चार वर्षों का यह सफर केवल एक प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि मेरे जीवन का आत्मीय अनुभव रहा। यहां के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग ने ही बेसिक शिक्षा विभाग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। वाराणसी मंडल में नई जिम्मेदारी निभाते हुए भी गाज़ीपुर की शिक्षा उन्नति के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा।”


“गाज़ीपुर की शिक्षा यात्रा में एक अमिट नाम – हेमंत राव”

इस भावनात्मक अवसर पर मंच पर और सभागार में मौजूद रहे –

  • विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन: अनंत सिंह, डॉ. दुर्गेश प्रताप सिंह, विजय नारायण यादव, प्रमोद उपाध्याय, संजय तिवारी, राजेश गिरि, अनिल कुमार, रामबिलास कुशवाहा, प्रवीण तिवारी, प्रणव मिश्र, राहुल राय, संजय यादव, विनोद कुमार, प्रदीप पाठक, अजीत पांडेय, राहुल विश्वकर्मा, सुमन सिंह आदि।
  • राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ: संतोष सिंह, अवधेश सिंह, प्रदीप सिंह हिमांशु, चंद्रकांत तिवारी, राणा जय सिंह, अर्चिता सिंह, अभय सिंह, रमा त्रिपाठी, आयुष सिंह, प्रफुल्ल राय, राजेश दूबे, कंचन विश्वकर्मा आदि।
  • महिला शिक्षक संघ: गायत्री राय, गीता वर्मा, वीना पांडेय, माया सिंह।
  • प्राथमिक शिक्षक संघ: जय प्रकाश त्रिपाठी, सुधीर सिंह, दिनेश यादव, राजेश सिंह।
  • शिक्षा मित्र संघ: जिलाध्यक्ष राम प्रताप यादव।
  • राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद: जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, हनुमान यादव, हरिशंकर जायसवाल, विकास यादव, शाहिद परवेज आदि।
  • अन्य प्रमुख पदाधिकारी: मानवेन्द्र सिंह (अटेवा), आलोक कुमार, उदय चंद राय, राजीव यादव, राघवेंद्र सिंह, हेमवंत कुमार, नीलेन्द चौधरी, सीताराम यादव, अशोक गौतम, मिन्हाज आलम सहित सैकड़ों शिक्षक-कर्मचारी।
  • अध्यक्षता: दिनेश यादव, प्रधानाचार्य, राजकीय सिटी इंटर कॉलेज, गाज़ीपुर।
  • संचालन: डॉ. दुर्गेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker