गाजीपुर के लाल-लालटेन बने शीर्ष दीप और डाॅ. उरूज फात्मा
वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लैंड अवार्ड से सम्मानित होकर किया जनपद का नाम रोशन

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर की धरा से निकले दो समाजसेवी युवा—जीवन रक्षक फाउंडेशन के संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा और सचिव डाॅ. उरूज फात्मा—ने एक बार फिर अपने अनूठे कार्यों से जिले का मान बढ़ा दिया है। दिल्ली और हरियाणा में आयोजित 3 दिवसीय निफा रजत जयंती सम्मान समारोह में इन दोनों को “वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लैंड” और “यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह 21 से 23 सितम्बर 2025 तक दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल जिले में आयोजित हुआ, जिसमें जापान, इंग्लैंड और मॉरीशस से आए अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के बीच हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और इंग्लैंड वर्ल्ड रिकॉर्ड एक्सीलेंस के वाइस-प्रेसिडेंट संजय पंजवानी की उपस्थिति में यह अलंकरण हुआ।
डाॅ. उरूज फात्मा को समाजसेवा, महिलाओं को शिक्षा व करियर के लिए प्रेरित करने, रक्तदान और वृक्षारोपण अभियान जैसे कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए यह अवार्ड दिया गया, वहीं शीर्ष दीप शर्मा को अब तक 50 बार रक्तदान करने और हजारों जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचाने की ऐतिहासिक पहल के लिए सम्मानित किया गया।
दोनों समाजसेवियों ने यह सम्मान अपने परिवार और पूरी टीम को समर्पित करते हुए कहा—
“यह पुरस्कार हम सबके संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। परिवार और टीम का निरंतर सहयोग हमें समाजसेवा की राह पर आगे बढ़ने की शक्ति देता है।”
कार्यक्रम का संचालन निफा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दूबे (रेणुकूट) और सचिव ई. राजीव गोयल की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर दोनों ने निफा के फाउंडर चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नु, प्रदेश अध्यक्ष दूबे और सचिव गोयल का आभार प्रकट किया।
गाजीपुर के लिए यह क्षण सचमुच गौरव का है, जब जिले की युवा शक्ति अंतरराष्ट्रीय मंच पर समाजसेवा की मशाल जलाकर विश्व में पहचान बना रही है।