[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

प्रोन्नत के बाद ऑन लाइन तैनाती से सिंचाई कर्मी खफा

गाजीपुर। सिंचाई विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारी प्रोन्नत के बाद ऑन लाइन तैनाती की व्यवस्था से बेहद गुस्से में हैं। इस मसले को लेकर मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया।

आंदोलन के पहले चरण में एसोसिएशन की नलकूप खंड की परिसर में सभा हुई। सभा में लिपिक संवर्ग की नियुक्ति में टंकण परीक्षा की जिम्मेदारी गैर विभागीय संस्था को सौंपने पर भी कड़ा एतराज जताया गया। इस सब के लिए विभाग के प्रमुख अभियंता को जिम्मेदार बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस आशय का आदेश प्रमुख अभियंता की तानाशाही का नतीजा है। इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आंदोलन चरणबद्ध चलेगा और वह आदेश वापस नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा।

सभा में नसीम अहमद, मनोज पांडेय, इम्तियाज अहमद, गणेश प्रसाद, धीरेंद्र कुमार, आलोक कुमार सिंह, रमेश कुमार पांडेय, अश्वनी कुमार आदि थे। संचालन जिला सचिव संतोष कुमार तिवारी ने किया। बाद में शासन को डाक के जरिये ज्ञापन प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें—क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुखद खबर

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button