सादात में प्रधानों और बीडीसी सदस्यों में चले लात-घूंसे, मामला एमएलसी चुनाव का

गाजीपुर। एमएलसी चुनाव को लेकर सादात ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों की बुधवार को हुई बैठक में लात-घूंसे तक चले। इस मामले में ब्लॉक प्रमुख केवली देवी के पति विक्रम राम ने बड़ागांव के प्रधान पति शैशवेंद्र यादव सहित चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
यह बैठक भाजपा की पहल पर आहूत थी। बैठक में प्रमाण पत्र जमा कराने को लेकर मारपीट की नौबत आई। चश्मदीदों के मुताबिक बैठक में मौजूद भाजपा के चुनाव अभियान में शामिल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने बड़ागांव की ग्राम प्रधान शशि यादव का चुनाव प्रमाण पत्र देने के लिए उनके पति शैशवेंद्र यादव को कहा। शैशवेंद्र ने ऐसा करने से मना कर दिया। तब संतोष यादव उन पर आग बबूला हो गए। उन्हें गालियां देते हुए बैठक से बाहर निकल जाने को बोले। उनके उस दुर्व्यवहार पर शैशवेंद्र के पक्ष के अन्य प्रधानों तथा प्रधान प्रतिनिधियों ने प्रतिकार शुरू कर दिया और कुछ ही देर में दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से लात घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए।
बाद में ब्लॉक प्रमुख केवली देवी के पति विक्रम राम ने बडग़ांव की ग्राम प्रधान पति शैशवेंद्र यादव, मनीष यादव, रामधनी राजभर तथा विनोद राजभर को नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 504, 506, 307, 325ए एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। एसओ सादात शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि दूसरे पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।
सादात ब्लॉक में कुल 88 प्रधान व 107 बीडीसी सदस्य एमएलसी चुनाव के लिए वोटर हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना प्रमाण पत्र जमा भी कर दिया है। मारपीट की घटना के बाद बड़ागांव की प्रधान के पति शैशवेंद्र यादव ने अपना पक्ष वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर जारी किया है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने प्रमाण पत्र किसी को न देने की भी अपील की है।