परिवहनब्रेकिंग न्यूज

रेल यात्रियों के लिए अहम सूचना

गाजीपुर। रेल यात्रियों के लिए अहम सूचना है। कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कुछ का मार्ग परिवर्तित रहेगा। यूसुफपुर–करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड पर दोहरीकरण के चल रहे कार्य के तहत प्री नॉन-इंटरलॉक एवं नॉन-इंटरलॉक प्रस्तावित  है। लिहाजा यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी है।

निरस्त ट्रेनें

बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया पैसेंजर 05170/05169 एवं छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर (05446/05445) 22 से 31 जुलाई तक निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

छपरा से 22 जुलाई से 31 जुलाई तक डेमू (05135) छपरा- औड़िहार डेमू अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार से चलेगी। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232)  21,22,24,25,27,28 एवं 29 जुलाई को औड़िहार-मऊ-फेफना से गुजरेगी।   आनंदविहार-रक्सौल के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस (14008) 21,26 एवं 28 जुलाई को औड़िहार-मऊ-फेफना से चलेगी। अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस (19305), लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर तक चलने वाली पवन एक्सप्रेस (11061) 21,22,23,24,25,26 एवं 28 जुलाई को औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते गुजरेगी। नई दिल्ली से जयनगर के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) 21 से 30 जुलाई तक औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी। नई-दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (20504) 22, 23, 25, 26 एवं 30 जुलाई को औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी। रक्सौल-आनंद विहार के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस (14007) 21,27 एवं 29 जुलाई को औड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलेगी। आनंदविहार टर्मिनल से 22 जुलाई को रक्सौल तक जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस (14007) औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते जाएगी।   छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस (15115) 23 एवं 30 जुलाई को फेफना-मऊ-औड़िहार से गुजरेगी। इसी तरह आनंदविहार टर्मिनल-बलिया एक्सप्रेस (22428) फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। नई-दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (20506) 24 एवं 31 जुलाई को औड़िहार-मऊ-फेफना  मार्ग से चलेगी। बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस (14523) 25 एवं 28 जुलाई को फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते जाएगी।   सूरत-छपरा एक्सप्रेस (09065) 25 जुलाई को औड़िहार-मऊ-फेफना मार्ग से चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल तक चलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस(15268) 25 जुलाई को औड़िहार-मऊ-फेफना मार्ग से चलेगी। छपरा-सूरत एक्सप्रेस (09066) 27 जुलाई को परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार से जाएगी। औड़िहार-छपरा डेमू (05136) 28 एवं 29 जुलाई को औड़िहार-मऊ -फेफना के रास्ते निकलेगी। 26 एवं 31 जुलाई को बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (15231) फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। आनंदविहार टर्मिनल से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली सद्भावना एक्सप्रेस (14018) औड़िहार-मऊ -फेफना के मार्ग से चलेगी। रक्सौल से 30 जुलाई को प्रस्थान करने वाली रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (15267) फेफना-मऊ -औड़िहार के मार्ग से चलेगी।

यह जरूर सुनें–एमएलसी से मुंह फेरे ब्लॉक प्रमुख!

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker