…और बरेसर थाने पर धमक पड़े इलाके के सारे दिग्गज भाजपाई

बाराचवर (गाजीपुर)। बिजली विभाग के अवर अभियंता की मनमानी ने मंगलवार की सुबह खासा बखेड़ा खड़ा कर दिया। नौबत यहां तक आ गई कि इलाके के लगभग सारे दिग्गजों समेत भाजपाइयों का बरेसर थाना मुख्यालय में जमावड़ा लग गया। आखिर में एएसपी ग्रामीण आरडी चौधरी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
हुआ यह था कि बिजली विभाग के अवर अभियंता कृष्ण मुरारी बिंद बीते 30 जुलाई को चेकिंग के नाम पर भाजपा की जिला कार्य समिति के सदस्य कृपाशंकर दास पप्पू महंथ के घर दुबिहां पहुंचे थे और ओवर लोडिंग में उनका कनेक्शन काट दिए थे। पप्पू महंथ ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि वह उनका बिजली लोड बढ़ा दें मगर उनका कनेक्शन न काटें। बावजूद अवर अभियंता उनकी एक न सुने।
पप्पू महंथ के मुताबिक अवर अभियंता संदेश भेजकर उन्हें बाराचवर विद्युत उप केंद्र बुलवाए और वहां खुद के लिए न्यौछावर की पेशकश किए। जब दोबारा पप्पू महंथ आपत्ति करते हुए बिजली कनेक्शन का भार बढ़ाने की बात दोहराए तो अवर अभियंता एकदम से उखड़ गए। उसके बाद वह खुद के संग मारपीट का आरोप लगाते हुए बरेसर थाने में पप्पू महंथ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा दिए।
उधर जब बिजली विभाग के एक अवर अभियंता संग मारपीट का मामला पुलिस कप्तान रोहन पी बोत्रे के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए बरेसर पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। फिर तो बरेसर पुलिस सोमवार की रात पप्पू महंथ के घर दबिश डाली और उन्हें उठा कर थाने लाई।
यह खबर मिलते ही सुबह इलाके के दिग्गजों समेत सैकड़ों भाजपाई बरेसर थाने पर पहुंच गए। एहतियातन बरेसर थाने पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई। मामले की नाजुकता समझ एएसपी ग्रामीण आरडी चौधरी भी पहुंच गए। आखिर में निजी मुचलके पर पप्पू महंथ को छुड़वा कर ही भाजपाई दम लिए। भाजपाइयों में वरिष्ठ नेता जितेंद्र नाथ पांडेय, ब्लाक प्रमुख बृजेंद्र सिंह, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी, जिला कार्य समिति सदस्य संपूर्णानंद उपाध्याय, नथुनी सिंह, टुनटुन सिंह, हिमांशु राय, देवा सिंह, बासुदेव पांडेय, डॉ. राधेश्याम कुशबाहा, राघवेंद्र सिंह लालू, देवेंद्र सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, अखिलेश राय, सुनील सिंह, अभिषेक राय, नंदलाल गुप्त, मासूम हैदर, मोतीचंद चौहान, प्रसून सिंह बाबू, नागा सिंह, चंद्रशेखर सिंह गुडडू, गोविंद राय, रोहित सिंह आदि प्रमुख थे।