अपराधब्रेकिंग न्यूज
लौट रहे थे घर तभी सीने में आ लगी गोली

गाजीपुर। नंदगंज थाने के इमिलिया गांव में बदमाशों ने चंद्रबली यादव (52) को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना सोमवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे की है। चंद्रबली को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।
चंद्रबली घर की ओर जा रहे थे। उसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर गोली दाग दी। गोली उनके सीने के दाहिने हिस्से में लगी। अपने घरवालों को घटना की जानकारी उन्होंने खुद फोन करके दी। घरवाले उन्हें लेकर इलाज के लिए वाराणसी चले गए।
एसओ नंदगंज सत्येंद्र राय ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। लिहाजा घटना का कारण भी स्पष्ट नहीं है। चंद्रबली मूलतः रसूलपुर के रहने वाले हैं और इमिलिया में रहते हैं।