ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

विधायक के करीबी से की थी नाहक तकरार, अब लाइन हाजिर हो गए थानेदार

गाजीपुर। मुख्यमंत्री के सोमवार के कार्यक्रम के वक्त हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित सिंह से नाहक उलझना एसएचओ मरदह बलवान सिंह को भारी पड़ गया। पुलिस कप्तान डॉ.ओम प्रकाश सिंह ने मंगलवारी रात लाइन हाजिर कर दिया। अमित सिंह जमानियां विधायक सुनीता सिंह के बेहद करीबी भी माने जाते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कासिमाबाद के धरवार कलॉ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के निरीक्षण और समीक्षा के बाद जनसंवाद का कार्यक्रम था। उसी कार्यक्रम में भाग लेने अमित सिंह पहुंचे थे लेकिन वहां तैनात एसएचओ मरदह बलवान सिंह उन्हें रोक दिए। परिचय जानने के बाद भी वह उनकी कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। अन्य लोगों ने किसी तरह उनको शांत कराया। विधायक सुनीता सिंह भी वहां पहुंची थी।

हालांकि बलवान सिंह अपनी बदजुबानी को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। जब वह कासिमाबाद एसएचओ थे तब उनकी इलाकाई  भाजपाइयों से ठनी थी। अब जबकि मरदह एसएचओ के पद से हटाकर इंस्पेक्टर बलवान सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है तो इस कार्रवाई को उसी वाकये से जोड़ कर देखा जा रहा है। बलवान सिंह की जगह मुहम्मदाबाद कोतवाली में अतिरिक्त इंस्पेक्टर रहे सुनील कुमार सिंह को मरदह एसएचओ की जिम्मेदारी दी गई है।

इसीक्रम में पुलिस कप्तान ने और भी कई थानेदारों का हेरफेर किया है। इनमें गैर जोन के लिए स्थानांतरित एसएचओ दिलदारनगर धर्मेंद्र पांडेय तथा एसएचओ सुहवल सुदेश कुमार को रवानगी के लिए पुलिस लाइन बुला लिया गया है जबकि एसएचओ रेवतीपुर कमलेश पाल को दिलदारनगर तथा सिधौना चौकी इंचार्ज रहे योगेंद्र सिंह को सुहवल एसएचओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर एसओ नंदगंज राकेश कुमार सिंह अब जिला मुख्यालय पर मीडिया सेल का प्रभार संभालेंगे। उनकी जगह लाइन में रहे सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय को नंदगंज भेजा गया है। सेवराईं चौकी इंचार्ज के पद से सब इंस्पेक्टर राजेश बहादुर सिंह को रेवतीपुर थाने का इंचार्ज बनाया गया है। अतिरिक्त इंस्पेक्टर बनाकर कुछ दिनों पहले ही गहमर थाने में भेजे गए इंस्पेक्टर अनिल पांडेय को अब वहां का फुलहैंड चार्ज दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें–…और कुछ ऐसे याद किए गए पूर्व मंत्री

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker