परिवहनब्रेकिंग न्यूज

गंगाः अभी दो दिन और जारी रहेगा बढ़ाव

गाजीपुर। गंगा के तटीय लोगों के लिए डराने वाली खबर है। जलस्तर में बढ़ाव का क्रम अभी अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है। शनिवार की देर शाम जल स्तर बढ़ने की रफ्तार प्रति घंटा तीन सेंटी मीटर रिकार्ड हुई।

सिंचाई विभाग (बाढ़) के एक्सईएन आरके चौधरी ने बताया कि शाम तक जल स्तर जिला मुख्यालय पर 62.307 मीटर रिकार्ड किया गया। क्रिटिकल प्वाइंट 63.105 मीटर है। गंगा में बढ़ाव का मूल कारण अत्यधिक बारिश के कारण राजस्थान के धौलपुर में कोटा बैराज से छोड़ा गया साढ़े सात लाख क्यूसेक पानी है, जो चंबल से यमुना के रास्ते गंगा में पहुंचा है।

इं.चौधरी ने बताया कि यमुना में अब घटाव की खबर तो मिल रही है मगर गंगा में ऊपर हरिद्वार में बढ़ाव की सूचना है। इस दशा में अगले दो दिनों तक गाजीपुर में भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि का क्रम बना रहेगा। प्रयागराज में भी गंगा बढ़ रही हैं।

गंगा में बढ़ाव से शहर के पक्के घाटों की सीढ़ियां लगभग डूब चुकी हैं जबकि कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी पसरने लगा है। रेवतीपुर-अठहठा मार्ग पर नकदीलपुर में बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया है।

यह जरूर सुनें–ईडी: प्रशासन मुहैया कराया रसद-पानी

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker