[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

कासिमाबाद में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

गाजीपुर। कासिमाबाद बाजार में रविवार को पुलिस का अतिक्रमण हटाओ अभियान चला।  इसक्रम में एमबी एक्ट में 22 दुकानदारों और धारा 290 के तहत 50 दुकानदारों का चालान हुआ।

कासिमाबाद बाजार में अतिक्रमण के चलते प्रायः जाम की नौबत आती थी। तीन दिन पूर्व ही सीओ कासिमाबाद विजय आनंद शाही और एसओ कासिमाबाद देवेंद्र सिंह यादव ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। बावजूद दुकानदारों पर कोई असर नहीं पड़ा। उसके बाद एसओ कासिमाबाद की अगुवाई में पुलिस बल ने तहसील चौराहा और पुराना बाजार में अतिक्रमण हटवाया।

हालांकि पुलिस बल को देखकर कुछ दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटाने में जुट गए। मौक़े पर मौजूद लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की। इस अभियान में एसआई श्रीराम यादव तथा एसआई कृष्णानंद यादव भी शामिल थे।

यह जरूर सुनें– कृष्णानंद की विरासत…

आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button