बरहपुर की बहू बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

गाजीपुर। नंदगंज क्षेत्र के लखमीपुर बरहपुर गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक झूरी सिंह कुशवाहा की पुत्रवधू सुमन कुमारी कुशवाहा का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर शशि भूषण बालिका महाविद्यालय चारबाग लखनऊ में हुआ है।
सुमन झूरी कुशवाहा के दूसरे पुत्र आनंद कुशवाहा की पत्नी हैं। उनकी पूरी शिक्षा-दीक्षा आगरा से हुई है। वह अंग्रेजी लिटरेचर से एमए की डिग्री लेने के बाद बीएड, एमएड की डिग्री हासिल की। उसके बाद नेट (जेआरएफ) निकाली और वर्तमान में वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं।
बचपन से मेधावी रहीं सुमन शुरू में ही अपने लिए अध्यापन के क्षेत्र में जाने का लक्ष्य तय कर ली थीं। अपनी इस उपलब्धि से सुमन गांव की दूसरी बहुओं के लिए आदर्श बन गई हैं। गांव में किसी बहू की यह इतनी बड़ी उपलब्धि है। सुमन को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके परिवार का भी बड़ा योगदान है।