मुख्तार के करीबियों से अब ईडी करेगी पूछताछ, भेजी समन

गाजीपुर। मुख्तार की पत्नी समेत उनके करीबियों को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) बख्शने के मूड में नहीं है। अब उनसे अपने प्रयागराज दफ्तर में पूछताछ करेगी। इसके लिए ईडी उन्हें समन भेजी है।
ऑनलाइन मीडिया की खबर के मुताबिक जिन्हें ईडी ने समन भेजा है, उनमें मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी, साला आतिफ रजा के अलावा गाजीपुर के मुश्ताक अहमद, सर्राफा व्यवसायी विक्रम अग्रहरि उर्फ विक्की तथा प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र उर्फ गणेशु शामिल हैं। इनके अलावा लखनऊ के शादाब अहमद हैं।
मालूम हो कि बीते 18 अगस्त को प्रयागराज से आई ईडी की टीमें गाजीपुर आई थीं और मुख्तार अंसारी के यूसुफपुर स्थित पुश्तैनी घर फाटक समेत मुश्ताक अहमद के सराय मुहल्ला स्थित दोनों घरों, विक्रम अग्रहरी विक्की के मिश्रबाजार स्थित घर-प्रतिष्ठान और गणेश दत्त मिश्र के जल निगम रोड रौजा के घर में घंटों सर्च की थी। उस दौरान ईडी की टीमों को प्रॉपर्टी के कागजात, बैंक स्टेटमेंट वगैरह मिले थे। उस बाबत पूछताछ में ईडी को संतोषजनक जवाब नहीं मिले थे।
शायद यही वजह है कि ईडी इन सभी को प्रयागराज के दफ्तर में बुलाकर पूछताछ करेगी और जरूरत पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। वैसे ईडी की छापामारी के बाद मीडिया से मुखातिब हुए गणेश दत्त मिश्र उर्फ गणेशु ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जता चुके हैं। हालांकि सर्राफा व्यवसायी विक्रम अग्रहरि विक्की ने मंगलवार की सुबह आजकल समाचार से बातचीत में ईडी के किसी तरह के खुद को समन मिलने की बात से इन्कार किया।