टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
मौसम की मार से न घबराएँ किसान — सरकार आपके साथ है

गाजीपुर। 30 अक्टूबर 2025 मोन्था चक्रवात के कारण गाजीपुर जनपद में हो रही मध्यम से भारी बारिश से किसानों की धान और बाजरा की फसलें प्रभावित हो रही हैं। लेकिन चिंतित न हों — आपकी फसल सुरक्षित है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत इस खरीफ सत्र 2025 में जिले के 47,015 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया है। ऐसे में यदि किसी किसान की फसल को नुकसान हुआ है, तो वह फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के भीतर अवश्य दें। सूचना देने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि सूचना मिलते ही संयुक्त टीम (कृषि विभाग, राजस्व विभाग और बीमा कंपनी के प्रतिनिधि) मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करेगी, ताकि किसान को उचित क्षतिपूर्ति समय पर मिल सके।
जनपद में एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस कंपनी को फसल बीमा के लिए अधिकृत किया गया है।



