जैतपुरा की प्रधान प्रत्याशी को भी चलता किया कोरोना

गाजीपुर। सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जैतपुरा की प्रधान प्रत्याशी कमलेश देवी (35) पत्नी अशोक केवट की भी कोरोना के चलते मौत हो गई। वह चार-पांच दिनों से ज्वरग्रस्त थीं। रविवार को दिन चढ़ने के साथ ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। घरवाले जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते वक्त बीच राह करीब साढ़े 11 बजे उनका दम टूट गया।
घरवालों के मुताबिक पति अशोक केवट ने उनके नेत्र दान की पहल की। वाराणसी की संस्था के लोग घर पहुंचे और उनके नेत्र ले गए। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
दो दिन के अंदर प्रधान प्रत्याशी की यह तीसरी मौत है। इसके पहले करंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलीपुर बनगांवा की प्रधान प्रत्याशी आशा सिंह (50) पत्नी नेमा सिंह का निधन हुआ था। उसके बाद रविवार की भोर में सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत तलवल के प्रधान प्रत्याशी शिवमूरत बिंद (60) का निधन हुआ।
मालूम हो कि प्रधान प्रत्याशी के निधन के बाद उन सभी ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का चुनाव स्थगित हो जाएगा। जैतपुरा ग्राम पंचायत सपा विधायक डॉ. बीरेंद्र यादव की पैतृक ग्राम पंचायत है।