मुख्यमंत्री का पूर्वांचल का दो दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आठ सितंबर से दो दिवसीय पूर्वांचल का दौरा करेंगे। पहले दिन वह मऊ पहुंचेंगे।
प्रशासन को मिले मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मिनट टू मिनट के मुताबिक पहले दिन ढाई बजे उनका हैलिकॉप्टर मऊ के पुलिस लाइन में उतरेगा। पौने तीन बजे वह कलेक्ट्रेट मऊ पहुंचेंगे। जहां विकास की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। फिर कल्याकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे और 4,40 बजे मऊ की पुलिस लाइन में पहुंच कर निर्माणाधीन आवासीय भवनों के निरीक्षण करेंगे। पांच बजे उनका हेलीकॉप्टर वाराणसी के लिए उड़ जाएगा और 5.25 बजे बीएचयू में उतरेगा। बीएचयू में निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लेने के बाद 6.40 बजे भुल्लनपुर में पीएसी की निर्माणाधीन बैरकों का निरीक्षण करेंगे और वहां से सवा सात बजे डॉ.संपूर्णानंद स्टेडियम पहुंचेंगे औक वहां परियोजनाओं का निरीक्षण कर पौने आठ बजे विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। रात्रि प्रवास सर्किट हाउस वाराणसी में करेंगे।
नौ सितंबर की सुबह 9.40 बजे वह हेलीकॉप्टर से जौनपुर के लिए उड़ेंगे। दस बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उतर कर उमानाथ स्वशासी मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का जायजा लेंगे। फिर जौनपुर के पवहटिया में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करेंगे। 11 बजे पूर्वांचल विश्विद्यालय कैंपस में लौटकर कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गाजीपुर पुलिस लाइन में 12.50 बजे उतरेगा और एक बजे पीजी कॉलेज कैंपस में पहुंचेंगे। जहां पीजी कॉलेज के संस्थापक बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण के बाद पीजी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद 2.40 बजे वाराणसी के लिए उड़ जाएंगे। वाराणसी में चार बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा पहुंचेंगे। जहां मोदी @20 सपने हुए साकार का विमोचन कर प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में भाग लेंगे।