ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष बने बृजेंद्र सिंह

गाजीपुर। तिकड़म-तरकीब से पद हासिल करने वाले ब्लॉक प्रमुख भविष्य में अपनी कुर्सी की सलामती को लेकर सशंकित हैं।

इसका एहसास मंगलवार को सदर ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में जिले भर के ब्लॉक प्रमुखों की हुई बैठक में भी हुआ। बैठक में ब्लॉक प्रमुख संघ का गठन हुआ। तय हुआ कि भविष्य में किसी ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव आएगा तो संगठन एकजुट होकर उसकी मदद करेगा। सामाजिक और आर्थिक संकट में भी संगठन पूरा सहयोग करेगा। ब्लॉक प्रमुखों को प्राथमिकता के आधार पर असलहों के लाइसेंस जारी करने की मांग डीएम से होगी। साथ ही ब्लॉक प्रमुखों के पंचायतराज अधिनियम के छिने गए अधिकारों की बहाली के लिए शासन से मांग की जाएगी।

बैठक में आम सहमति से अध्यक्ष का पद बाराचवर के ब्लॉक प्रमुख बृजेंद्र सिंह को दिया गया। मुहम्मदाबाद के प्रमुख अवधेश राय तथा मनिहारी के प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह को संरक्षक बनाया गया। करंडा प्रमुख आशीष यादव उपाध्यक्ष, जमानियां प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा महासचिव, सदर प्रमुख प्रतिनिधि राजदेव यादव कोषाध्यक्ष, मरदह प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी और सादात प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. संतोष यादव को सलाहकार पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में मनोज कुमार गुप्त, इंदू देवी, सैदपुर प्रमुख हीरा सिंह यादव, शशिपाल सिंह घूरा आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें—रे कांग्रेसी! पुलिस देख ठिठके

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker