रक्षा मंत्री के रिश्तेदार बृजेंद्र सिंह ने ब्लाक प्रमुख के लिए ठोकी दावेदारी

बाराचवर/गाजीपुर (यशवंत सिंह)। सन्निकट पंचायत चुनाव में एक से बढ़ कर एक धुरंधर ताल ठोकने लगे हैं। इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी रिश्तेदार बृजेंद्र सिंह ने भी ब्लाक प्रमुख बाराचवर के पद पर अपनी दावेदारी कर दी है।
इस सिलसिले में बृजेंद्र सिंह ने अपनी कोठी में सोमवार को क्षेत्र के मानिंद, चौधुर सहित भाजपा के लोगों को बाटी-चोखा की दावत दी। उस मौके पर उन्होंने अपनी राजनीतिक इच्छा जताई। आमंत्रितजनों ने एक स्वर से बाराचवर ब्लाक प्रमुख पद के लिए उनकी दावेदारी पर अपनी सहमति दी। जाहिर है कि बृजेंद्र सिंह के चुनाव लड़ने के एलान से बाराचवर ब्लाक प्रमुख पद को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। हालांकि आरक्षण की प्रक्रिया शेष है लेकिन बृजेंद्र सिंह की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि पद सामान्य जाति के लिए रहा तो उनकी मजबूत दावेदारी रहेगी।
यह भी पढ़ें—रिश्वतखोर नायब दारोगा और…
कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. रामकरन बिंद ने बकायदा बृजेंद्र सिंह का नाम प्रस्तावित किया। उस प्रस्ताव का आमंत्रितजनों ने सस्वर और हाथ उठाकर समर्थन किया। आमंत्रितजनों ने पूर्व व निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या भी कम नहीं थी। उनमें रमाश्रय सिंह, कृष्णानंद राय, अनिल कुमार यादव, नथुनी सिंह, मुरली सिंह, सुरेंद्र राजभर, बब्बन सिंह, रामनरेश तिवारी, राजेंद्र राय, कृपाशंकर सिंह, श्रीप्रकाश राय, अजय सिंह, योगेंद्र पाल, सत्यदेव सिंह, राजेश सिंह, आनंद शंकर सिंह, अनंत सिंह, शारदानंद तिवारी, राजेश राय, योगेंद्र चौहान, विनोद राय, अखिलेश तिवारी, शौकत अंसारी, असलम अंसारी, रविंद्र यादव, अभिषेक सिंह, मिंटू सिंह, दुर्गेश सिंह, विजय सिंह यादव, हरेंद्र यादव, नवल किशोर सिंह, श्रीराम तिवारी, हिमांशु राय, अभिषेक राय, मनोज तिवारी, ओमप्रकाश कुशवाहा, देवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह देवा, प्रवीण वर्मा, काशी प्रजापति, विजय नारायण शर्मा, राजेश सिंह, डॉ. विजेंद्र सिंह, कमलेश मौर्य, विनय कुमार राय, मारकंडेय सिंह, प्रभुनाथ राय, सुभाष यादव, रामबचन बिंद, नागा सिंह, मनोज कुमार राजभर, जय प्रकाश यादव, श्यामलाल राजभर, बब्बन सिंह, नंदलाल सिंह, बृजेश सिंह, रमेश सिंह, चंद्रदीप बिंद, दिनेश कुशवाहा, आनंद तिवारी, विरेंद्र नाथ राय, संपूर्णानंद उपाध्याय, सुनील कुमार राय, सनातन राय, विजय शंकर गिरि, संतोष यादव, चंदन कुमार गोंड, महेंद्र गुप्त, संतोष गुप्त, रमेश यादव आदि प्रमुख थे। संचालन पीएमजीवाई के जिला महामंत्री आशुतोष सिंह दीपक ने किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक बृजेंद्र सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि अगर उन्हें ब्लाक प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिला तो वह सर्वसमाज के सहयोग से क्षेत्र के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे।