अपराधब्रेकिंग न्यूज

बाढ़ से घिरे अठहठा गांव में पलटी नाव, दो की मौत, पांच बच्चे लापता

गाजीपुर। गंगा की बाढ़ में नाव सवार दो की डूबने से मौत हो गई जबकि पांच बच्चे लापता हो गए। यह हादसा रेवतीपुर थाने के अठहठा गांव की अनुसूचित बस्ती के पास बुधवार की शाम करीब चार बजे हुआ। सभी नाव सवार नवली-उतरौली से बाजार कर अपने घर अठहठा लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद डीएम एमपी सिंह, एसपी रोहन पी बोत्रे समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लापता बच्चों की तलाश करवाने लगे मगर रात पौने नौ बजे समाचार लिखे जाने तक कोई कामयाबी नहीं मिली थी। मौके पर भाजपा नेता मनोज राय भी पहुंचे थे।

मृतकों में डब्लू गोंड (38) तथा नगीना दुषाध (60) हैं और लापता बच्चों में डब्लू गोंड का पुत्र सत्यम (9), विजाधर यादव के दो प्रपौत्र तथा अनिल दुषाध का पुत्र शामिल है। अठहठा के ग्राम प्रधान चरण ने बचे नाव सवारों के हवाले से बताया कि नाव पर बच्चों समेत 15-20 लोग सवार थे। नाव अठहठा गांव की अनुसूचित बस्ती के पास पहुंची ही थी कि अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव पर जो सवार तैरना जानते थे वह तो किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए मगर अन्य लोग डूबने लगे। हादसे के बाद गांव के लोग डुबे लोगों को बचाने में जुट गए। उनमें डब्लू गोंड तथा नगीना दुषाध के अलावा नाविक राम सिंह (22) की हालत खराब देख ग्राम प्रधान चरण ग्रामीणों की मदद से भदौरा सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने डब्लू गोंड व नगीना दुषाध को मृत घोषित कर दिया। इलाज के बाद नाविक राम सिंह की हालत सुधर गई। वह जमानियां कस्बे का रहने वाला बताया गया है। प्रशासन की ओर से उसे मय नाव अठहठा भेजा गया था।

यह जरूर सुनें–… और योगी बोले

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker