अपराधब्रेकिंग न्यूज

नाली विवाद में बहा खून, वृद्ध की मौत

गाजीपुर। जमानियां कोतवाली के बघरी गांव में नाली विवाद में पटीदारों में खून बहा। एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के कुल सात लोग घायल हो गए। घटना शनिवार की देर शाम की है। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस कप्तान रामबदन सिंह मौके पर पहुंच कर जायजा लिए और घटनाक्रम की जानकारी ली। मृत रामबचन कुशवाहा (80) के पुत्र मुन्ना की तहरीर पर दूसरे पक्ष के रमाशंकर, जयप्रकाश, जयहिंद, अभिषेक व झिल्लू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
दोनों परिवारों में नाली को लेकर सालों पुराना विवाद चल रहा है। इसी बीच एक पक्ष जबरिया नाली बनवाने लगा। उसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। उसमें एक पक्ष के रामबचन कुशवाहा, इनकी पत्नी माना देवी (75), बहू मंजू (40) तथा संदीप (19) व दूसरे पक्ष के रमाशंकर कुशवाहा (45), जयप्रकाश कुशवाहा (40), अभिषेक (33) व नीतीश (20) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में रामबचन को मृत घोषित कर दिया गया।
ग्रामीणों के मुताबिक इस विवाद की पंचायत कुछ साल पहले जमानियां कोतवाली में हुई थी। बावजूद दोनों परिवार आपस में भिड़ गए। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह सुनते चलें–बसपा: फंडिंग का फंडा!

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker