करइल की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले भाजपा नेता मनोज राय

गाजीपुर। प्रशासन मगई नदी के पानी से मुहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित करइल के कतिपय गांवों के किसानों के हुए नुकसान का आकलन कराएगा। ताकि उन्हें क्षतिपूर्ति दी जा सके। उन गांवों में जोंगा-मुसाहिब, गोड़उर, लौवाडीह, सियाड़ी, महेंद, राजापुर, अमरूपुर, सोनवानी, पारो आदि शामिल हैं। शनिवार को डीएम एमपी सिंह ने पत्रक लेकर खुद से मिलने पहुंचे भाजपा नेता मनोज राय को यह आश्वासन दिया।
बकौल मनोज राय, डीएम ने एसडीएम मुहम्मदाबाद को इस बाबत फोन पर आदेशित किया। इसीक्रम में डीएम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के परियोजना निदेशक से भी फोन पर बात कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पश्चिम मौजा पारो से जोंगा मुसाहिब तक प्रस्तावित तीन मीटर चौड़ी सर्विस लेन की जानकारी ली। परियोजना निदेशक ने डीएम को बताया कि बारिश के कारण आवश्यक मानक की मिट्टी की उपलब्धता संभव नहीं थी लेकिन अब मिट्टी उपलब्ध होगी। लिहाजा एक माह के अंदर उसका निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
भाजपा नेता के अनुसार उन्होंने डीएम से करइल में मगई नदी और बारिश के पानी के जमाव से रबी सत्र की पिछड़ी खेती की बात भी उठाई। डीएम ने आश्वस्त किया कि सरकारी अनुदान पर चने का बीज करइल के किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। मनोज राय ने मगई नदी के मत्स्यजीवियों की जीविका की समस्या की ओर भी डीएम का ध्यान खींचा। साथ ही जोंगा-करीमुद्दीनपुर मार्ग और महेंद में बने पीडब्ल्यूडी के रपटे के चलते जल जमाव और नुरपुर में बाधित जल निकासी की समस्या पर भी चर्चा हुई। डीएम ने उस समस्या के निराकरण के लिए संबंधित इंजीनियरों को मौके पर भेजने का भी आश्वासन दिया।
डीएम से मिलते वक्त मनोज राय के साथ आशुतोष राय, विनोद राय, संतोष राय, जितेंद्र राय, विजयशंकर राय, मधुसूदन राय, दीनबंधु राय, शिशिर राय आदि भी थे।