पास न देने पर बाइक सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक का कूंच दिया सिर

भांवरकोल (गाजीपुर)। बाइक सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को सिर कूंच कर मार डाला। ट्रैक्टर चालक का कसूर बस यही था कि संकरे रास्ते में उन्हें पास नहीं दिया। यह नृशंस हत्या बसनियां गांव के पास बुधवार की रात करीब 12 बजे हुई। मृत ट्रैक्टर चालक फागू खरवार (30) बक्सर (बिहार) जिले के इटाढ़ी थाने के हकीमपुर गांव का रहने वाला था। दोनों बदमाश गिरफ्त में आ गए हैं। इनमें संदीप यादव बसनियां गांव का ही रहने वाला है जबकि दूसरा कुलदीप यादव उर्फ प्रिंस करंडा थाने के नारायणपुर गांव का है। एएसपी ग्रामीण मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी लिए।
फागू खरवार बसनियां गांव के ही देवेंद्र प्रजापति की भूसा तैयार करने वाली मशीन और ट्रैक्टर चलाता था। वह रात का भोजन करने के बाद ट्रैक्टर और भूसा मशीन लेकर बगल के गांव टीकापुर के सीवान में जा रहा था। गांव से कुछ ही मीटर आगे बढ़ा था कि उसके पीछे आए दोनों बदमाश अपनी बाइक को आगे करने के लिए लाइट और हार्न के जरिये पास मांगने लगे। रास्ता संकरा होने के कारण फागू उन्हें पास नहीं दिया। तब वह किसी तरह उसे ओवर टेक कर आगे निकल कर बीच रास्ते में बाइक खड़ा कर उसे जबरिया रोक दिए। फिर उसको गाली देने लगे। वह आपत्ति किया तो दोनों उस पर पिल पड़े और आखिर में ईंट के टूकड़े से सिर कूंच-कूंच कर उसे मौत की नींद सुलाकर चलते बने।
पुलिस ने दोनों को उनके ठिकाने से दरदबोची। पूछताछ में वह अपना जुर्म भी कबूल लिए। संदीप अपराधी किस्म का है। किसी लड़की से छेड़छाड़ के मामले में जेल भी गया था। करीब एक माह पहले ही वह जमानत पर छूटा था।
बाद में पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह भी भांवरकोल थाने पर पहुंच कर गिरफ्त में लिए गए बदमाशों से पूछताछ किए। फिर मौके का भी जायजा लिए। मीडिया कर्मियों को बताए कि महज पास न देने पर उन्होंने ट्रैक्टर चालक की हत्या कर दी। घटना के वक्त वह शराब के नशे में पूरी तरह धुत थे। उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है।