[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

ट्रक से सीधी टक्कर में बाइक सवार दंपति की मौत

गाजीपुर। युवा दंपति के लिए एक ट्क काल बन कर आया। हादसा सादात क्षेत्र में शादियाबाद-सैदपुर मार्ग स्थित शिशुआपार गांव के पास शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे हुआ। हादसे के बाद चालक और खलासी मौके पर ही ट्रक छोड़ कर भाग गए। मृत दंपति सुनील गोंड (32) तथा सुनीता (30) उसी क्षेत्र के सवास गांव के रहने वाले थे। वह घर से सादात बाजार के लिए निकले थे। चश्मदीदों के मुताबिक वह शिशुआपार गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आए तेज रफ्तार ट्क से उनकी बाइक टकरा गई। वह दोनों बाइक से गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक रक्त स्राव के कारण उनका मौके पर ही दम टूट गया। उधर अचानक ब्रेक के कारण ट्रक का अगला हिस्सा सड़क से गड्ढे में चला गया। मौके पर सुनील गोंड की मां सुखिया देवी सहित अन्य स्वजन भी पहुंच गए।

सुनील माहपुर नगवां निवासी अपने साढू विनोद गोंड के साथ मुंबई जाने वाला था। उसके लिए साढ़ू दोपहर में उसके घर पहुंचा था। सुनील पत्नी को सादात से टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने के लिए साढ़ू की ही बाइक लेकर सादात जा रहा था कि बीच राह ट्क मौत बनकर आ गया।

इस हादसे से तीन मासूम संतानें सूरज (10), सनी (8)  और शिवानी (5) के सिर से मां-पिता का साया उठ गया। इसको लेकर स्वजन, नातेदार और गांव के लोग कुछ ज्यादा ही गमजदा हैं।

यह जरूर सुनें–भाजपा की जीत का चाणक्य कौन

आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button