अपराधब्रेकिंग न्यूज
सड़क हादसे में बाइक सवार होमगार्ड जवान की मौत

गाजीपुर। किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से होमगार्ड जवान मुसाफिर राम (55) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार को तड़के बिरनो थाने के सरायबंदी स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। वह उसी क्षेत्र के हैदरगंज मटेहूं के रहने वाले थे।
उनकी तैनाती शहर कोतवाली में थी। ड्यूटी से छुटने के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान करीब पांच बजे यह हादसा हुआ। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस वाहन की चपेट में वह आए।