खड़े ट्रक से टक्कर में बाइक सवार दंपति की मौत

गाजीपुर। खड़े ट्रक से टक्कर में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। हादसा नंदगंज थाने के कुंवरपुर गांव के पास शनिवार की सुबह हुआ। मृत दंपति नगीना राम (45) तथा शिला देवी (40) करंडा थाने के रमनथपुर गांव के रहने वाले थे।
चश्मदीदों के मुताबिक दंपति मौके पर ट्रक पहले से ही खड़ा था उसी बीच दंपति की बाइक उसमें जा भिड़ी। पति-पत्नी गिर पड़े। उनके सिर में गहरी चोट आई। आस-पास के लोगों ने सरकारी एंबुलेंश से उन्हें अस्पताल भेजा। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
नगीना राम अपनी पत्नी को लेकर अपने ननिहाल सैदपुर स्थित होलीपुर गए थे और वापसी में यह हादसा हुआ।
बाइक से टक्कर में चिकित्सक की मौत
गाजीपुर। जलालाबाद-हंसराजपुर मार्ग पर बखरा गांव के पास शनिवार को दो बाइकों की सीधी टक्कर में चिकित्सक राजकुमार सरकार (50) की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। मुलत: पंश्चिम बंगाल के रहने वाले सिखड़ी बाजार में प्रैक्टिस करते थे। घायलों में विवेक राजभर तथा रामदयाल राजभर वह दोनों सादियाबाद थाने के सराय गोकुल गांव के बताए गए हैं।