अपराधब्रेकिंग न्यूज
जालसाज प्रधान प्रतिनिधि को टांग ले गई मीरजापुर पुलिस

गाजीपुर। मीरजापुर पुलिस शुक्रवार को बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मुबारकपुर हरतरा गांव में पहुंची और मुकामी पुलिस के सहयोग से प्रधान प्रतिनिधि प्रमेश यादव को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। यह कार्रवाई जालसाजी के मामले में हुई।
मीरजापुर की कटरा कोतवाली में दर्ज जालसाजी के केस में प्रमेश यादव वांटेड था। इस सिलसिले में कटरा कोतवाली के इंचार्ज स्वामीनाथ प्रसाद ने फोन पर बताया कि अवैध ढंग से खनन कर पटिया की जिस ट्रक से ढुलाई हो रही थी, उस ट्रक का मालिक प्रमेश यादव था। जांच में उसका रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी पाया गया। यह जालसाजी का मामला है और मुल्जिम की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसी बीज बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि वह घर पर है।