ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
जमानियां: टॉप टेन परिषदीय स्कूलों में गरूआ-मकसूदपुर का स्कूल भी शामिल

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने जमानियां ब्लाक के अच्छे परिषदीय स्कूलों के टॉप टेन की सूची जारी की है।
एबीएसए जमानियां धनपति यादव की ओर से जारी इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसेरा पोखरा है जबकि दूसरे नंबर पर कंपोजिट स्कूल गरूआ-मकसूदपुर है। इसी तरह सूची में क्रमस: कंपोजिट स्कूल खजुहां, प्राथमिक विद्यालय सरैया, प्राथमिक विद्यालय मतसा, प्राथमिक विद्यालय ढढ़नी (दो), प्राथमिक विद्यालय बेटाबर, प्राथमिक विद्यालय बरूइन खास, प्राथमिक विद्यालय जमानियां (दो) और प्राथमिक विद्यालय करमहरी है।
एबीएसए जमानियां ने बताया कि अच्छे स्कूलों के चयन के मानक में मिशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा के अलावा शैक्षणिक व्यवस्था और अतिरिक्त शिक्षणेत्तर गतिविधियां वगैरह शामिल की गईं। इस आधार पर अच्छे स्कूलों का चयन एबीएसए तथा एआरपी की कमेटी ने किया।