अवनीश अवस्थी 27 को आएंगे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का करेंगे निरीक्षण

बाराचवर/गाजीपुर (यशवंत सिंह)। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को अप्रैल तक चालू करने को लेकर योगी सरकार की प्रतिबद्धता साफ दिख रही है। इसके लिए कार्यदायी संस्था दिन रात जुटी है। इसी क्रम में यूपीडा के सीईओ और प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एक बार फिर 27 फरवरी को दौरा कर एक्सप्रेस वे का दौरा कर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण और संबंधित अधिकारियों संग बैठक कर समीक्षा करेंगे।
प्रशासन को श्री अवस्थी के प्रस्तावित दौरे के मिले मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह साढ़े आठ बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से लखनऊ से उड़ेंगे और नौ बजे सुल्तानपुर में उतर कर निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पैकेज तीन-चार के कार्यों का निरीक्षण, समीक्षा करेंगे। उसके बाद 10.55 बजे पैकेज पांच-छह के कैंप ऑफिस आजमगढ़ पहुंचेंगे। वहां निरीक्षण, समीक्षा करने के बाद 12.10 बजे उड़ कर अंतिम पैकेज सात-आठ का निरीक्षण, समीक्षा के लिए गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के धरवारकलॉ स्थित यूपीडा के कैंप ऑफिस के हेलीपैड पर 12.40 बजे लैंड करेंगे। फिर निर्माण कार्य का निरीक्षण, समीक्षा करने के बाद शाम 2.40 बजे लखनऊ वापसी के लिए उड़ान भरेंगे। इस हिसाब से गाजीपुर में श्री अवस्थी का कुल दो घंटे का प्रवास रहेगा।