मिर्जाबाद में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

भांवरकोल (गाजीपुर)। मिर्जाबाद गांव में शरारतीतत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने मंगलवार को श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के गर्भगृह में आगजनी कोशिश की। उसमें हनुमान जी की प्रतिमा के वस्त्र और धार्मिक पुस्तकें जल गईं। इस मामले में देवचंदपुर गांव के परमहंस प्रजापति ने अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
परमहंस प्रजापति के मुताबिक जब वह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो पहले से वहां एक किशोर मौजूद था। उसने गर्भगृह में रखी पुस्तकों में आग लगने की बात कही। तब परमहंस आग बुझाकर वह मंदिर से निकले ही थे कि पुनः उसी किशोर ने आग लगने की बात कही। परमहंस लौटकर पुनः गर्भगृह में गए तो उनकी नजर मूर्ति के जलते वस्त्रों पर पड़ी। उसी बीच वह किशोर मौके से भाग चुका था।
एसओ भांवरकोल वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि अज्ञात किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गांव में शांति-व्यवस्था सामान्य है। विवेचना के बाद हकीकत सामने आएगी। आरोपित किशोर की पहचान की कोशिश की जा रही है।