ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

अनिल राजभर 24 को आएंगे, समीक्षा बैठक में एसओ दुल्लहपुर भी तलब

गाजीपुर। पंचायत चुनाव के लिए भाजपा राजभर समाज को रिझाने की जुगत में लग गई है। शायद यही वजह है कि पार्टी अपने बैनर तले जिला स्तर पर 27 जनवरी की सुबह 11 बजे रायल होटल बंशीबाजार में महाराजा सुहेलदेव राजभर चेतना सम्मेलन आयोजित है। कोशिश है कि सम्मेलन में समाज के चौधुरों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। सम्मेलन के आयोजक भाजयुमो के काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश राजभर हैं जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर हैं।

उसकी तैयारी की समीक्षा के लिए अनिल राजभर खुद 24 जनवरी की शाम चंदौली से जमानियां के रास्ते शाम ढाई बजे जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में आएंगे।

हालांकि प्रशासन को मिले अनिल राजभर के मिनट टू मिनट कार्यक्रम में बताया गया है कि वह डाक बगंले में डीएम, एसपी संग बैठक कर विभागीय कार्यों, उपलब्धियों की समीक्षा करेंगे लेकिन उस बैठक में एसडीएम जखनियां तथा एसओ दुल्लहपुर को भी तलब किया गया है। बैठक के बाद अनिल राजभर शाम साढ़े पांच बजे मऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

जाहिर है कि राजभर समाज का बड़ा पैकेट जखनियां में भी है। तब हैरानी नहीं कि सम्मेलन में सरकारी मशीनरी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें–भाजपाः…तब गैर कॉडर भी कबूल!

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker