परिवहनब्रेकिंग न्यूज

…और निरस्त रहेंगी कई प्रमुख ट्रेनें

गाजीपुर। बलिया-फेफना रेलवे स्टेशन के मध्य दोहरीकरण पैच कार्य के लिए 17 जनवरी से प्री-नान इंटरलॉक कार्य एवं 27 से 30 जनवरी तक नान-इंटरलॉक के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने यह जानकारी दी है।

निरस्तीकरण

03121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी 17 एवं 24 जनवरी को निरस्त रहेगी। 03122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जनवरी को निरस्त रहेगी। 05111 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 25 से 30 जनवरी तक निरस्त रहेगी। 05112 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी 25 से 30 जनवरी, 2021 तक निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

सियालदह से 16 से 29 जनवरी तक चलने वाली 03105 सियालदह-बलिया विशेष गाड़ी छपरा जंक्शन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। बलिया से 17 से 30 जनवरी तक चलने वाली 03106 बलिया-सियालदह विशेष गाड़ी छपरा से चलाई जाएगी। इसी तरह 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी को चलने वाली 04056 आनंद विहार टर्मिनस-बलिया हमसफर विशेष गाड़ी औंड़िहार जंक्शन पर शार्ट टर्मिनेट होगी जबकि बलिया से 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी को चलने वाली 04055 बलिया-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर विशेष गाड़ी औंड़िहार जंक्शन से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।

मार्ग परिवर्तन

जयनगर से 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 जनवरी को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते गुजरेगी। अमृतसर से 22 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। अहमदाबाद से 15, 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। दरभंगा से 20, 23, 25, 27 एवं 30 जनवरी को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलेगी। अमृतसर से 16, 18, 20, 23 एवं 25 जनवरी को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर सरजू-यमुना एक्सप्रेस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। सूरत से 18 एवं 23 जनवरी को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते गुजरेगी। गोरखपुर से 20, 23 एवं 27 जनवरी को चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी। आनंद विहार टर्मिनस से 19, 21, 26 एवं 28 जनवरी को चलने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 20, 27 एवं 29 जनवरी को चलने वाली 04018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते जाएगी। आनंद विहार टर्मिनस से 22 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 04016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते गुजरेगी। छपरा से 23 जनवरी को चलने वाली 05115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी जबकि बलसाड़ से 23 जनवरी को चलने वाली 09051 बलसाड़-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। दिल्ली से 24 जनवरी को चलने वाली 05116 दिल्ली-छपरा लोकनायक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। कोलकता से 27 जनवरी को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी के रास्ते जाएगी। दुर्ग से 28 जनवरी को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।डॉ. आंबेडकर नगर से 28 जनवरी को चलने वाली 09305 डॉ. आंबेडकर नगर-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते जाएगी।

नियंत्रित गाड़ियां

01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पवन एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 26 जनवरी को 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 18 जनवरी को 105 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 27 जनवरी को 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 29 जनवरी को 40 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जनवरी को 30 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी 27 जनवरी को 65 मिनट नियंत्रित रहेगी।

यह भी पढ़ें–भाजपा नेता पंचत्व विलीन

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker