सपाः महेंद के डॉ. अजमल बने छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव

गाजीपुर। मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना के छात्र नेता डॉ. अजमल अली खान को समाजवादी छात्र सभा का राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अजमल मूलतः गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित महेंद गांव के रहने वाले हैं और सपा के वरिष्ठ नेता एवं पठान महासभा के अध्यक्ष हैदर अली टाइगर के पुत्र हैं।
डॉ. अजमल मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में रिसर्च स्कालर हैं। समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव की ओर से रविवार को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुल 23 पदाधिकारियों की सूची में डॉ. अजमल का नाम दर्ज है। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिलमीन के गढ़ हैदराबाद में डॉ. अजमल शुरू से समाजवादी झंडा बुलंद कर रहे हैं। वहां वह हर मौके पर समाजवादी पार्टी की रीति, नीति की दमदारी से पक्ष रखते हैं। शायद यही वजह है कि पार्टी उन्हें अपनी छात्र सभा में मौका दी है।