कोविड-19ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

अब कोरोना की तीसरी लहर से घोसी को बचाने की सांसद अतुल राय की तैयारी

गाजीपुर। कहर बरपाती महामारी। महामारी की छाई  काली साया। साया में बुझे हर चेहरे। हर चेहरे पर तिरती अनहोनी की आशंका। आशंका बीच अपने जनप्रतिनिधियों से मदद को निहारती आंखें और उसी बीच मदद को हाथ बढ़ाए उनके सांसद। रसद की मदद। इलाज की मदद। दवा की मदद। ऑक्सीजन की मदद।

…जी हां! चर्चा हो रही है घोसी संसदीय क्षेत्र की। सांसद घोसी अतुल राय की। उनकी समर्पित टीम की और अब टीम की तैयारी है महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने की और यह सब सांसद के नैनी जेल में निरुद्ध रहते। यौन शोषण के एक कथित मामले में वह आरोपित हैं।

महामारी की तीसरी लहर की तैयारी भी बुनियादी स्तर पर। टीम के पैरामेडिकल सदस्यों को प्रशिक्षण। गैर पैरामेडिकल सदस्यों को कुशल प्रबंधन के टिप्स। इसके लिए नैनी जेल से ही डॉक्टर फ़ॉर यू (डीएफवाई) और आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर को चिट्ठी भेजी। डीएफवाई सहर्ष तैयार हो गया।

बुधवार को मऊ के माधव पैलेस भुजौती में वर्कशॉप आयोजित हुई। पैरामेडिकल टीम को पोस्ट कोविड, प्री कोविड और पीडीऐट्रिक मैनज्मेंट का प्रशिक्षण दिया गया। डीएफयू की डॉक्टर प्रकृति तथा डॉक्टर भरत ने पोस्ट कोविड मैनजेमेंट के रिगर्डिंग प्रशिक्षण भी दिया।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने बताया कि कोरोना की संभावित तिसरी लहर और उसमें बच्चों पर खतरे के लिए अभी से टेली मेडिसिन पैनल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चेतन खरे को जोड़ने के साथ ही उनकी सेवा शुरू हो गई है। फिर पांच ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेटर और बच्चों की दवा की अलग से व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। संसदीय क्षेत्र घोसी में जहां भी ज़रूरत होगी वहां यह सुविधा मुफ़्त में उपलब्ध कराई जाएगी। यही नहीं बल्कि सांसद अतुल राय की टीम वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को जागरुक करेगी और सीएमओ मऊ से मिलकर उन वैक्सीन की उपलब्धता वाले स्वास्थ्य केंद्रों की सूची ली जाएगी और उनसे जुड़े सुदूर गांवों के लोगों की सुविधा के लिए वाहन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। ताकि उन गांवों के लोग सहूलियत से स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर वैक्सीन लगवाएं।

गोपाल राय ने सांसद अतुल राय की ओर से चलाए जा रहे राहत कार्य की चर्चा करते हुए बताया कि घोसी के हर विधानसभा क्षेत्र में सचल अस्पताल (एंबुलेंस) और पैरा मेडिकल टीम के गांव-गांव, घर-घर जाकर इंफ़्रारेड थरमा मीटर और पल्स ऑक्सीमीटर से जांच कर दस विशेषज्ञ डॉक्टरों के टेली मेडिसीन पैनल से परामर्श के बाद निःशुल्क दवा वितरण के अनवरत चले कार्य को 51 दिन पूर्ण हो चुके हैं। इसके तहत संसदीय क्षेत्र के 12 ब्लॉक के 832 गांवों में सांसद के निर्देशानुसार तक़रीबन 23275 से ज़्यादा व्यक्तियों की जांच की गई। जांच में कोविड पॉजिटिव के संदिग्धों को जरूरी दवा की कोविड किट उपलब्ध कराई गई। ऑक्सीजन लेवल कम मिलने पर संबंधित को कॉन्सेंट्रेटर के जरिये ऑक्सीजन की तत्काल व्यवस्था कराई गई और यह सब कुछ सांसद के निजी खर्चे पर।

अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरी तन्मयता से इस राहत कार्य में जुटे रहे टीम और पैरा मेडिकल स्टाफ़ को कार्यक्रम में नगर पालिका मऊ के चैयरमैन तैयब पालकी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभासद राजीव सैनी, धीरज राजभर, गोरख राय, सलीम अंसारी, मुनव्वर, राजीव कुमार, राजू, राज विजय, दुर्गेश सिंह, मिथिलेश राय, शिवजी राय, इंदू शेखर, आरिफ आदि भी मौजदू थे।

यह भी पढ़ें—ब्लॉक प्रमुखः काटू बनाम अन्य !

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker