कोविड-19ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

जिला अस्पताल के डॉक्टरों के रवैये से डीएम खफा, एफआईआर की दी चेतावनी

गाजीपुर। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य नॉन कोविड वार्डों में ऑक्सीजन की अनुपलब्धता की लगातार मिल रही शिकायतों को डीएम एमपी सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसके लिए डॉक्टरों को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध  एफआईआर तक की चेतावनी दी है।

डीएम का कहना है कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें उन्हें लगातार तीन दिनों से मिल रही हैं। इन शिकायतों की उन्होंने खुद अपने स्तर से इसकी जांच कराई हर बार यही पता चला कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की ओर से सीएमएस से ऑक्सीजन की डिमांड ही नहीं की गई। जाहिर है कि उन डॉक्टरों का यह निहायत गैर जिम्मेदाराना कृत्य है और इससे जिले की छवि धूमिल हो रही है और समाज में नाहक भय का वातावरण बन रहा है। लिहाजा डॉक्टर अपने रवैये में सुधार लाएं। ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। अस्पताल में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए सीएमएस से डिमांड की जाए। उसके बाद सीएमएस की जिम्मेदारी होगी कि संबंधित वार्ड में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। डीएम ने कहा है कि अगर भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलीं तो जिम्मेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ी तो उन पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें—सांसद अतुल की एक पहल यह भी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker