ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपा: स्वतंत्रदेव सिंह और कौशलेंद्र पटेल का दो दिवसीय दौरा

गाजीपुर। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जमीनी कार्यकर्ताओं को गतिशील करने में जुट गई है। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह तथा राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह पटेल दो दिवसीय दौरे पर 17 मार्च को गाजीपुर आएंगे।

दोनोंजन अलग-अलग रास्ते से आएंगे। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह जौनपुर से सैदपुर के रास्ते आठ बजे और राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह पटेल सीधे दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतर कर रात नौ बजे पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पहुंचेंगे। जहां दोनोंजन रात्रि विश्राम करेंगे।

उसके बाद दूसरे दिन 18 मार्च की सुबह दस बजे जमानियां विधानसभा क्षेत्र स्थित गहमर में आयोजित ग्राम चौपाल में भाग लेंगे। फिर लौटकर जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के सुहवल में दोपहर एक बजे बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। उसके बाद जिला मुख्यालय वापस आकर शाम तीन बजे पार्टीजनों की बैठक लेंगे।

उसके बाद कौशलेंद्र सिंह पटेल दिल्ली वापसी के लिए शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट को रवाना होंगे जबकि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के आगे के कार्यक्रम की जानकारी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से फिलहाल नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें—बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी नहीं लड़ेंगी चुनाव!

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker