एमएलसी चंचल की पहल काम आई, गंगा पुल पर रोशनी आई

गाजीपुर। सैदपुर गंगा पुल रौशन हो गया। सैदपुर नगरीय इलाके से जुड़े पुल के हिस्से में लाइट की व्यवस्था हो गई है। शुक्रवार की शाम सैदपुर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर ने बकायदा उसका उद्घाटन किया।
चेयरमैन प्रतिनिधि ने आश्वस्त किया की नगर की अन्य सड़कों पर भी इसी तरह एलईडी लाइट की व्यवस्था होगी। इस मौके पर नगर पंचायत ईओ संतोष मिश्र ने बताया कि गंगा पुल पर इस लाइटिंग व्यवस्था पर करीब 23 लाख रुपये 14वें वित्त आयोग से खर्च हुए हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेस सदस्य अनुराग जायसवाल अनूप, सभासद बृजेश जायसवाल, राजेश सोनकर, संतोष सोनकर, रविकांत निषाद, पंकज श्रीवास्तव, आकाश पांडेय, मनोज चौरसिया, जितेंद्र मानव आदि भी मौजूद थे।
मालूम हो कि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सैदपुर गंगा पुल पर लाइट की व्यवस्था के लिए तत्कालीन डीएम के बालाजी को चिट्ठी लिखी थी। तब डीएम ने उस चिट्ठी को संज्ञान में लेते हुए ईओ नगर पंचायत सैदपुर को आवश्यक कदम उठाने को आदेशित किया था।